अमरोहा : गजरौला में महिला की गोली मारकर हत्या, खून से लथपथ शव कमरे में पड़ा मिला
मायके वालों की तहरीर पर पति, सास, ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
गजरौला (अमरोहा), अमृत विचार । मोहल्ला गंगा नहर में रविवार दोपहर महिला के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका खून से लथपथ शव कमरे में पड़ा मिला। परिजनों का आरोप है कि घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है, वह आभूषण भी लूटकर ले गए। मायके वालों ने महिला के पति, सास, ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसपी ने घटनास्थल का मुआयना कर जल्द हत्या का खुलासा करने की बात कही है।
नगर के मोहल्ला गंगा नगर में आदर्श बैंकट हॉल के सामने खल कारोबारी नरेंद्र सिंह का मकान है। यहां उनका पुत्र अमित पत्नी कोमल, मां राधा के साथ रहता है। रविवार दोपहर लगभग दो बजे अमित के पिता नरेंद्र अपनी दुकान पर थे। जबकि अमित अपने गांव मीरपुर गया था। सास राधा खाद गुजर चौराहा स्थित दूसरे मकान में थी। इस बीच कोमल घर पर अकेली थी। कुछ देर बाद सास राधा घर पहुंची तो घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। वह पड़ोसी की छत से होकर घर के अंदर गई तो कमरे में कोमल खून से लथपथ पड़ी थी। उसके सिर में गोली लगी थी। बराबर वाले कमरे में सामान बिखरा पड़ा था।
ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि छत के रास्ते बदमाश आए और उन्होंने लूटपाट करने के बाद कोमल की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही कोमल के मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा कर शुरू कर दिया। परिवार के लोग महिला को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे, वहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

एसपी आदित्य लांग्हे और एडिशनल एसपी जानकारी लेते हुए।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार व सीओ धनौरा अरुण कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी की। हंगामे की आशंका को देखते हुए पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल से सीधा पोस्टमार्टम हाउस भेजवा दिया। एसपी ने घटना के संबंध में परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की। मौके का मुआयना कर परिवार को जल्द घटना के खुलासे का आश्वासन दिया। सीओ धनौरा अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि मृतका के मायके वालों ने पति अमित, ससुर नरेंद्र, सास राधा के खिलाफ तहरीर दी है। तीनों के खिलाफ दहेज हत्या 302 डी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
विदेश जाने की तैयारी कर रही थी कोमल
नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के खंडसाल कलां गांव निवासी कोमल पुत्री गीता चौधरी बचपन से ही पढ़ने में होशियार थी। वह कनाडा जाने के लिए आईलेट्स की तैयारी कर रही थी। कोमल ने पहली बार में ही पेपर क्लियर कर लिया था। जनवरी में उसे विदेश जाना था।
महिला के सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। थाना पुलिस को लगभग डेढ़ घंटे बाद घटना की जानकारी प्राप्त हुई। ऐसा लग रहा है कोई गन शॉट इंजरी है। घटना के वक्त महिला घर में अकेली थी। जांच पड़ताल के दौरान देखा गया है कि घर के अंदर तीन दरवाजे हैं। ऐसा लग रहा है कोई जानकार ही घर में घुसा है। उसके द्वारा ही हत्या को अंजाम दिया है। लूट की घटना नहीं लग रही है, क्योंकि महिला के हाथ में आभूषण मौजूद थे। पूरे प्रकरण की गहनता के साथ जांच कराए जाएगी।-आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक
ये भी पढ़ें : अमरोहा : 'शिव भक्तों को जलाभिषेक में न हो दिक्कत', डीएम-एसपी ने किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण
