अयोध्या : मवई में बाबा साहब की प्रतिमा चोरी, दलित समाज में आक्रोश, केस दर्ज
अमृत विचार, अयोध्या । मवई थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। प्रतिमा के चोरी होने से दलित समाज के लोगों में आक्रोश है। गांव के ही रहने वाले एक शख्स की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
मवई गांव निवासी राम कैलाश गौतम का आरोप है कि जन सहयोग से गांव स्थित पार्क में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई थी। उनका आरोप है कि सोमवार को जब कुछ लोग वहां पूजा-अर्चना करने के लिए सुबह पहुंचे तो वहां बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा गायब थी। मामले की सूचना मवई थाना सहित प्रशासन को दी गई।
थाना के कार्यवाहक थानाध्यक्ष गुलाम रशूल ने बताया कि प्रतिमा चोरी के मामले में राम कैलाश की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, मामले की पड़ताल की जा रही है। वहीं दलित समाज के लोगों ने घटना का अनावरण 24 घंटे में न होने पर अनशन की चेतावनी का एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी रुदौली को सौंपा है।
ये भी पढ़ें - बहराइच : कारोबारियों ने की मांग, भामाशाह जयंती को "व्यापारी दिवस" घोषित करे सरकार
