खटीमाः रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार घायल, जांच में जुटी पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

खटीमा, अमृत विचार। टनकपुर हाईवे पर सोमवार को नदन्ना नहर पुल के समीप रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। स्थिति गंभीर होने पर जहां से हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने हादसे के बाद बस को चकरपुर पुलिस चौकी में खड़ा करा दिया है।

पुलिस के अनुसार, टनकपुर हाईवे पर नदन्ना नहर पुल के समीप रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार बिगराबाग निवासी 38 वर्षीय जीवन खर्कवाल घायल हो गया। जिसका नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। सिर में गंभीर चोट होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। चकरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई प्रियांशु जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें- रुद्रपुरः हल्की बारिश से तराई में बढ़ी उमस, लोग परेशान, 1.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड

संबंधित समाचार