यूपी पुलिस का ऑपरेशन कनविक्शन दिलायेगा पीड़ितों को जल्द न्याय, जानें क्या है पूरा अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में अपराधियों की अब खैर नहीं होगी। पुलिस ने पीड़ितों को समय से न्याय दिलाने के लिए तैयारी कर ली है। डीजीपी के निर्देश पर ऑपरेशन कनविक्शन की शुरूआत की गई है। इस अभियान के तहत पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने का काम पुलिस करेगी।

इस अभियान के पीछे का उद्देश्य अपराधियों को शीघ्रता के साथ सजा दिलाना है। इसके लिए डीजीपी विजय कुमार ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश जारी कर दिये हैं।

बताया जा रहा है कि सभी जिलों में ऑपरेशन कनविक्शन के मद्देनजर लूट,पॉक्सो,बलात्कार, गौकशी जैसे गंभीर अपराधों की चार्जशीट फाइल कराने के बाद चार्ज फ्रेम करा कर 30 दिन के भीतर ट्रायल पूरा कराने की बात कही जा रही है। इस तरह के अपराधों की निगरानी के लिए जिलों में एक मॉनिटरिंग सेल भी बनाई जायेगी।

डीजीपी विजय कुमार ने कहा है कि सभी जिलों में 20-20 अपराधों को चिन्हित करने के बाद समय से मुकदमें को न्यायालय में प्रस्तुत करने के साथ ही उसकी पैरवी की जिम्मेदारी संबंधित थाना प्रभारी और जनपद प्रभारी की होगी। जिससे चिन्हित अपराधिक मामलों की सुनवाई समय से पूरी हो सके। इसके लिए अभियोगों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराये जाने की कोशिश भी की जायेगी।

ये भी पढ़ें -हरदोई व लखनऊ के बीच बनेगा टेक्सटाइल्स पार्क

संबंधित समाचार