हरदोई : जिलाधिकारी ने आरटीई की निकाली लाटरी, 226 बच्चों को आवंटित हुए विद्यालय

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, हरदोई । अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के तहत कमजोर वर्गों के बच्चों के निजी विद्यालयों में चयन की प्रक्रिया जिलाधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई। तृतीय चरण की इस प्रक्रिया में जिलाधिकारी ने लाटरी के माध्यम से बच्चों को विद्यालयों का आवंटन किया। जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय में लाटरी प्रक्रिया संपन्न की। इस प्रक्रिया में 226 बच्चों को निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए चुना गया।

बता दें कि कमजोर वर्ग के बच्चों को निजी विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कराने के लिए सरकार व्यवस्था करती है। आरटीई के तहत इस प्रक्रिया में चयनित बच्चों को निजी विद्यालयों में चयन किया जाता है तथा बच्चों की फीस सरकार द्वारा वहन की जाती है। चयन प्रक्रिया के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. विनीता, बालिका शिक्षा डीसी राकेश शुक्ला मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - परीक्षा में सेंध : अधीनस्थ चयन आयोग Exam में धरे गये कई मुन्ना भाई

संबंधित समाचार