रामपुर : दहेज में पांच लाख नहीं दिए तो विवाहिता को घर से निकाला, पति सहित 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर, अमृत विचार। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहिता ने अजीमनगर थाने में पति सहित 10 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव खौद निवासी सुहाना का कहना है कि उसका निकाह टांडा के रहने वाले दानिश से एक साल पहले हुआ था। जिसमे उसके पिता ने करीब 20 लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के कुछ समय तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में ससुराल वालों ने उससे और दहेज की मांग कर दी।

मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ आए दिन मारपीट किया करते थे। दहेज में बुलेरो और पांच लाख मांग रहे थे। नहीं देने पर उसको मारपीट करके निकाल दिया। उसके बाद पीड़िता मायके पहुंच गई। जहां उसने सारा मामला परिजनों को बताया। बाद में वह थाने पहुंची। मामले में पति दानिश, विसमिल्ला, जफीर, मुकीम, अजीम, गुलफिजा, आसरा, सुमईया, तरन्नमु, गुलफसा के खिलाफ तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें :  वर्दी का रौब...घर से भटके बच्चों को लोगों ने पुलिस को सौंपा तो पीआरवी जवान ने जड़ दिए थप्पड़, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

संबंधित समाचार