72 हूरें का डिजिटल ट्रेलर रिलीज, नहीं मिला सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। पवन मल्होत्रा और आमिर बख्शी स्टारर 72 हूरें का डिजिटल ट्रेलर रिलीज हो गया है। '72 हूरें' की कहानी उन युवाओं के इर्दगिर्द घूमती है, जिनका ब्रेनवॉश कर उन्हें सुसाइड बॉम्बर बनने पर मजबूर किया जाता है।

फिल्म की घोषणा होने के बाद से इसे लेकर विरोध शुरू हो गया है। उधर, सेंसर बोर्ड ने ट्रेलर को आपत्तिजनक मानते हुए इसे रिजेक्ट कर दिया है। ऐसे में फिल्म के ट्रेलर को डिजिटली रिलीज किया गया है।

 '72 हूरें' को संजय पूरन सिंह फिल्म ने निर्देशित किया है। ट्रेलर आतंकवाद की काला सच उजागर करता है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्रेलर का लिंक शेयर करते हुए इसके रिलीज होने की जानकारी दी। '72 हूरें' 07 जुलाई को रिलीज होगी। 

ये भी पढ़ें:- Bhojpuri: यश कुमार की भोजपुरी फिल्म ‘एक था जोकर’ का लुक रिलीज, अनोखे गेटअप में नजर सुपरस्टार

संबंधित समाचार