रुद्रपुरः पूनम पंडित की फिसली जुबान, कांग्रेस नेताओं के लिये कह दी बड़ी बात, फिर हुआ ये...
रुद्रपुर, अमृत विचार। तीन कृषि विधेयक बिल के खिलाफ किसान आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाली पूनम पंडित का शहर आगमन पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ बुके देकर जोरदार स्वागत किया गया। कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करने के बाद जब पूनम ने मीडिया को अपना बयान दिया तो उनकी जुबान फिसल गई।
कहा कि किसान नेता तजिंदर सिंह विर्क पर लखीमपुर खीरी में कुछ कांग्रेस नेताओं ने थार चढ़ाकर मारने की कोशिश की थी। जबकि वह कहना चाह रही थीं कि केंद्रीय राज्यमंत्री के बेटे द्वारा थार चढ़ाकर मारने की कोशिश की थी। कांग्रेस नेताओं के याद दिलाने पर उन्होंने अपने बयान में सुधार किया।
इस मौके पर महानगर कांग्रेस महामंत्री उमा सरकार, महामंत्री सुनील आर्य, अर्जुन विश्वास, उपाध्यक्ष सतीश कुमार, पार्षद मोहन खेड़ा, गोपाल भसीन, आसित बाला, ढिल्लन, बलदेव छाबड़ा आदि मौजूद रहे। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि पूनम पंडित को कहीं जाना था।
इसलिये जल्दबाजी में उनकी जुबान फिसल गई। देश-प्रदेश की जनता को भली भांति पता है कि किसानों को कुचलने का प्रयास कांग्रेस के नेताओं ने नहीं, बल्कि भाजपा के केंद्रीय राज्यमंत्री के बेटे ने अंजाम दिया था। उनका बयान भाजपा के खिलाफ था।
यह भी पढ़ें- गरमपानीः पेयजल आपूर्ति चरमराने का हुआ अंदेशा, ग्रामीणों ने कर दिया तहसील मुख्यालय का घेराव
