बांदा: करंट लगने से पिता और दो पुत्रों की मौत, परिजनों में कोहराम, सीएचसी पहुंचे एसडीएम और सीओ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बबेरू (बांदा), अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के परसौली गांव स्थित ट्यूबवेल में हुई एक दर्दनाक घटना में खेत में धान का बीज डालने जा रहा किसान बिजली पोल के सपोर्ट वायर में उतरे करंट की चपेट में आ गया। पिता को बचाने के चक्कर में उसके दो बेटे भी करंट की चपेट में आ गए। इससे पिता और दो पुत्रों की मौके पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में करंट से अलग कर तीनो को सीएचसी लाया गया, वहां पर चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। 

घटना की खबर पाकर उप जिलाधिकारी, सीओ और कोतवाली प्रभारी भी सीएचसी पहुंच गए। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस और अन्य लोग परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं। तीनो शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के परसौली गांव निवासी गोरेलाल यादव (55) पुत्र रामसनेही यादव किसानी करता था।

banda

गुरुवार को दोपहर बाद अपने पुत्र अतुल (21) और दीपू (15) के साथ नर्सरी (धान की बेड़) तैयार करने के लिए धान का बीच डालने खेत जा रहा था। जैसे ही वह गांव में रहने वाले प्रदीप के ट्यूबवेल के पास लगे बिजली पोल के समीप से गुजरा, वैसे ही जमीन गीली होने के कारण बिजली पोल के सपोर्ट वायर की करंट की चपेट में आकर गोरेलाल चिपक गया। पीछे चल रहे बड़े बेटे अतुल ने पिता को करंट से चिपका देखा तो पकड़कर खींचने का प्रयास किया।

पिता को पकड़ते ही अतुल भी करंट की चपेट में आकर चिपक गया। इसके बाद छोटे बेटे दीपू ने भी पिता और भाई को बचाने का प्रयास किया। इसके चलते वह भी करंट की चपेट में आ गया। पिता और दोनो बेटों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कुछ देर के बाद ग्रामीणों ने देखा तो मौके पर पहुंचे और लाठी-डंडे की सहायता से तीनो को करंट से अलग किया।

आनन-फानन पिता और पुत्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, वहां पर चिकित्सक ने देखने के बाद तीनो को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर पर परिजनों में कोहराम मच गया। खबर पाकर उप जिलाधिकारी बबेरू रावेंद्र सिंह, सीओ राकेश सिंह और कोतवाली प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। एसडीएम का कहना है कि कृषक कल्याण योजना के तहत मृतकों के परिजन को पांच लाख का मुआवजा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-Bakrid 2023 : Banda में ईद-उल-जुहा की नमाज पर भी दिखा तेज बारिश का असर, गले मिलकर दी दिली मुबारकबाद

संबंधित समाचार