बेटे की दूसरी पत्नी का दर्जा देने के लिए सास ने रखी ऐसी शर्त, और अब पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार, पढ़ें दिलचस्प मामला...

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हरिद्वार, अमृत विचार। एक महिला ने अपनी सास की शर्त को पूरा करने के लिए ऐसा कदम उठाया जिससे अब पुलिस महिला के घर तक पहुंच गई। दरअसल, हरिद्वार पुलिस ने अपहरण किये गये 6 माह के मासूम को दिल्ली स्थित गोयला डेयरी (थाना छावला) से सकुशल बरामद कर लिया है। और आरोपी दंपत्ति को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपी पहले से ही शादीशुदा है। 

और अब दोनों ने दूसरी शादी की है, लेकिन शादी से पूर्व महिला की होने वाली सास ने बहू से अजीब शर्त रखी जिसे पूरी करने के लिये महिला ने ये कदम उठाया है। पुलिस ने बताया कि बहू जब तक सास को वारिस (बेटा) लाकर नहीं देगी तब तक सास अपने बेटे की दूसरी बीबी का दर्जा नहीं देगी। सास को खुश करने के लिए दंपत्ति ने 06 माह के मासूम का अपहरण कर लिया। 

यह भी पढ़ें- देहरादूनः जी-20 में सम्मिलित अधिकारी व कर्मचारियों को वित्त मंत्री ने किया सम्मानित

दरअसल, 17 व 18 जून को यूपी के गाजियाबाद का एक परिवार घूमने के लिए हरिद्वार पहुंचा था। रात को चौकी रोड़ बेलवाला क्षेत्र में विद्युत विभाग कॉलोनी के पास सोया हुआ था। उसी दौरान मौका पाकर आरोपी दंपत्ति ने 06 माह के मासूम को चुरा लिया और दिल्ली के रवाना हो गई। घर पहुंचने के बाद बहू ने अपनी सास को खुश करने के लिए मासूम को सौंप दिया लेकिन पीछे से पहुंची पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर आरोपी दंपत्तियों को गिरफ्तार कर लिया।

घटनाक्रम में पता चला है कि दिल्ली निवासी प्रसून कुमार पत्नी प्रीति के साथ 16 जून 2023 को हरिद्वार घूमने आया था। प्रीति और प्रसून पहले से ही शादीशुदा हैं। उसने पहले पति को छोड़कर प्रसून से दूसरी शादी की थी। प्रीति के पहली शादी से 2 बच्चे हैं। उसके बाद प्रीति ने अपना ऑपरेशन करवा लिया था। जिसके चलते वो संतान को जन्म दे पाने में असमर्थ थी, लेकिन सास की अजीबो-गरीब शर्त को पूरा करने के लिये महिला ने इस प्रकार का कदम उठाया।

यह भी पढ़ें- Badrinath Highway: मलबा आने से अवरुद्ध मार्ग को आवाजाही के लिए खोला, अभी भी पत्थर छिटकने की आहट