Sawan 2023: आज से शुरू हो गया सावन का महीना, भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

आज यानि 4 जुलाई से सावन के महीने की शुरुआत हो गई है। सावन का महीना देवों के देव महादेव की आराधना करने के लिए सबसे अच्छा माना गया है। इस पूरे महीने में शिव जी की विधि-विधान से पूजा की जाती है। शिव जी को श्रावण मास का देवता भी कहा जाता है। 

बता दें मान्यता है कि सावन महीने में भगवान शिव पार्वती के साथ पृथ्वी लोक पर विराजमान रहकर पृथ्वी वासियों के दुख-दर्द को समझते है और उनकी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं, इसलिए सावन का महीना बेहद खास होता है। ऐसे में इस महीने में भगवान शिव शंकर की कृपा पाने के लिए रोजाना शिव शंभू की पूजा के साथ ही आरती और चालीसा का पाठ करें। ये करने से भोले बाबा प्रसन्न होंगे और आपकी सभी मनोकानाएं पूर्ण करेंगे। 

ये भी पढ़ें- 19 सालों बाद पुष्य नक्षत्र हर्षण योग में 59 दिनों का होगा श्रावण, जानिए राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव?