Varanasi Breaking News : बीएचयू में बड़ा बवाल, ABVP छात्रों ने घेरा सेन्ट्रल ऑफिस
वाराणसी, अमृत विचार। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से बड़ी खबर आ रही है। यहाँ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और छात्रों ने परिसर स्थित सेंट्रल ऑफिस का घेराव किया है। सैंकड़ों की संख्या में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि छात्र अपनी समस्याओं के बारे में कुलपति को ज्ञापन देने जा रे थे। इसी दौरान सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि छात्रों के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की भी की गई। इससे नाराज छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। परिसर में छात्र कुलपति मुर्दाबाद, डीएसडब्ल्यू मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं।
ये भी पढ़ें -नव सत्रारम्भ : श्री विश्वनाथ मंदिर में हुई पूजा-अर्चना, विश्वविद्यालय परिवार के सदस्य हुए शामिल
