वाराणसी पहुंचे CM योगी, पीएम मोदी के जनसभा स्थल का किया निरीक्षण
वाराणसी, अमृत विचार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को काशी पहुंचे। यहां सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। सीएम योगी अपने दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे हैं। लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ की अगवानी वाराणसी के जनप्रतिनिधियों ने की। जहां से सीएम वाजिदपुर के लिए रवाना हुए।
बताते चलें कि वाजिदपुर में पीएम मोदी 7 जुलाई को एक बड़ी जनसभा करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 जुलाई और 8 जुलाई के कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों को प्रधानमंत्री के जनसभा को सफल बनाने के लिए दिशा - निर्देश देंगे। वहीं जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के पश्चात सीएम योगी आदित्यनाथ बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन - पूजन करने के लिए पहुंचेंगे। सीएम योगी पीएम के कार्यक्रम को लेकर वाराणसी के जनप्रतिनिधि और बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे।
ये भी पढ़ें -बहराइच : कोटेदार ने अधिकारियों पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप, कार्ड धारकों से की अभद्रता
