ICC ODI Ranking : वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाली श्रीलंका की पहली खिलाड़ी बनीं चमारी अटापट्टू, ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को छोड़ा पीछे
दुबई। न्यूजीलैंड के खिलाफ शृंखला में दो नाबाद शतक जड़ने के बाद श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू बल्लेबाजों की महिला वनडे रैंकिंग में मंगलवार को शीर्ष पर पहुंच गईं। अटापट्टू वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाली श्रीलंका की पहली महिला हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी नवीनतम रैंकिंग के अनुसार, अटापट्टू 758 रेटिंग पॉइंट के साथ महिला वनडे रैंकिंग के शिखर पर हैं।
अटापट्टू छह पायदान चढ़कर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को हटाकर प्रारूप की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनीं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में नाबाद 108 रन बनाये जिससे श्रीलंका को वर्षाबाधित मैच में 172 रन का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिली। दूसरे मैच में शून्य पर आउट होने के बाद अटापट्टू ने तीसरे निर्णायक वनडे में केवल 80 गेंदों में 140 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर अपनी टीम को 2-1 से सीरीज जिताई।
Historic moment for Sri Lanka Women 🤩
— ICC (@ICC) July 3, 2023
First ODI series at home vs New Zealand ✅
First victory in ODI series at home vs New Zealand ✅#SLvNZ pic.twitter.com/aPbSLfbSnW
अटापट्टू अब 93 एकदिवसीय मैचों में 15 अर्धशतकों के साथ आठ शतक बना चुकी हैं। अटापट्टू की सातवें स्थान से शिखर तक की छलांग के कारण मूनी, लौरा वोल्वार्ड्ट, नैट सिवर-ब्रंट, मेग लैनिंग, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना सभी एक-एक स्थान नीचे खिसक गयीं।
उल्लेखनीय है कि तीसरे वनडे में अपनी तूफानी पारी के दौरान अटापट्टू ने नीलाक्षी डी सिल्वा के साथ तीसरे विकेट के लिये 190 रन की साझेदारी की, जो महिला वनडे में श्रीलंका के लिये सबसे बड़ी साझेदारी है। अटापट्टू के अद्भूत प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने न्यूजीलैंड पर अपनी पहली एकदिवसीय शृंखला भी जीती।
ये भी पढ़ें : कुश्ती ट्रायल पर फैसला नहीं ले सकी IOA की तदर्थ समिति, ओसीए के जवाब का इंतजार
