मुरादाबाद: कांग्रेस नेता और उनकी पत्नी समेत छह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

पीड़ित का आरोप, उनके साथ धोखाधड़ी हुई

मुरादाबाद, अमृत विचार। अमानत में खयानत, मारपीट और धमकाने के आरोप में कांग्रेस नेता सचिन चौधरी, उनकी पत्नी समेत छह लोगों को अपर सिविल जज (जू. डि) न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या-तीन ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इस मामले में पीड़ित का आरोप है कि भूखंड दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की गई।

गलशहीद थाना क्षेत्र के निवासी शहजाद अहमद ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि उसके घर एक अगस्त 2016 को मोहल्ले का ही अकबर आया था। उसने खुद को आराध्यम इन्फ्रा बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड में सेल्स हेड बताया। 10 अगस्त को जब वह साइट देखने गया तो वहां कंपनी के मालिक सचिन चौधरी, उनकी पत्नी आभा चौधरी, मार्केटिंग हेड मोहित चौधरी मिले। 

उसे ई-ब्लाक का साइट प्लान दिखाकर 36 महीने के अंदर विकसित करने की बात कही। आरोप है कि उसने अपने लिए पांच और छोटे भाई के लिए एक भूखंड खरीदा। लेकिन पैसे लेने के बाद भी अब तक उसे भूखंड नहीं दिया गया। उसके साथ धोखाधड़ी की गई। मुकदमा अपराध संख्या 31681-2021 में कोर्ट ने सचिन चौधरी जो कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बताए जा रहे हैं निवासी 703, सुपरटेक थाना पाकबड़ा और उनकी पत्नी आभा चौधरी के अलावा अकबर, मोहित पांडेय, संदीप और रिजवान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: मांगों को लेकर हड़ताल पर रहेंगे मंडी में थोक सब्जी विक्रेता, मंडी सभापति की आढ़तियों से विफल रही वार्ता

संबंधित समाचार