उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान, एक यात्री की मौत, तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुरिएटा। दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें एक यात्री की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हुए हैं। संघीय विमानन प्रशासन ने बताया कि एक इंजन वाले सेसना-172 विमान ने मंगलवार को अपराह्न करीब दो बजकर 45 मिनट पर मुरिएटा में फ्रेंच वैली हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। विमान में चार लोग सवार थे। वह उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। समाचार चैनलों पर प्रसारित फुटेज में यह छोटा विमान एक पार्किंग स्थल पर उल्टा गिरा हुआ दिख रहा है। 

रीवरसाइड काउंटी फायर विभाग के अनुसार, यह हादसा लॉस एंजिलिस से करीब 135 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में हुआ। मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गयी। तीन अन्य को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जिनमें से एक को गंभीर चोटें आयी हैं। संघीय विमानन प्रशासन और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड इस घटना की जांच करेंगे।

ये भी पढे़ं- Pakistan के नंगा पर्वत की चोटी को फतह करने के बाद पोलैंड के पर्वतारोही की मौत

 

संबंधित समाचार