बरेली: दिल्ली में पेश हुआ बरेली माॅडल, कई राज्यों ने सराहा
खाद्य सुरक्षा मामलों के केंद्रीय मंत्री मंत्री पीयूष गोयल ने बुलाई थी वाणिज्य भवन में बैठक, सीडीओ ने राज्यों के खाद्य मंत्री, प्रमुख सचिवों के सामने रखा बरेली मॉडल, मिली तारीफें
बरेली, अमृत विचार : बरेली के अन्नपूर्णा मॉडल की बुधवार को दिल्ली में वाणिज्य भवन में बुलाई गई बैठक में खूब तारीफ हुई। बरेली सीडीओ जगप्रवेश ने बरेली मॉडल को बैठक में रखा। खाद्य सुरक्षा मामलों के केंद्रीय मंत्री मंत्री पीयूष गोयल ने बरेली मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि यह मॉडल पूरे देश में लागू होगा, इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें - बरेली: एक ही कार्यालय के 5 होनहार बने सीए
बरेली कमिश्नर साैम्या अग्रवाल के आदेश पर सीडीओ जगप्रवेश बैठक में गए थे। उन्होंने तीन केंद्रीय मंत्री, सभी राज्यों के खाद्य मंत्री, सभी प्रदेशों के खाद्य विभागों के प्रमुख सचिव के सामने बरेली मॉडल को प्रस्तुत किया। सीडीओ जग प्रवेश ने बताया कि बैठक में सराहना मिलने के बाद पांच राज्यों के मंत्री, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड, उड़ीसा के प्रमुख सचिवों ने व्यक्तिगत मिलकर इस मॉडल की सराहना करते हुए बधाइयां दीं।
मॉडल को अपने व्हाट्सएप पर लिया और अपने-अपने राज्य में इसे लागू करने की बात कही है। केंद्रीय मंत्री के पीए ने मुलाकात कर नंबर लिया और बाद में बात कर मॉडल को समझने की बात कही। सीडीओ ने कहा कि असम, गुजरात, आंध प्रदेश समेत तीन राज्यों ने भी अलग-अलग मॉडल प्रस्तुत किए, लेकिन जितनी तारीफ बरेली मॉडल की हुई, उतनी किसी और की नहीं। देश के अलग-अलग राज्यों की सराहना से जिले के अफसर काफी गदगद हैं।
क्या है बरेली मॉडल: कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने 17 मई को मंडल में बनाए गए 52 अन्नपूर्णा स्टोर्स का मॉडल सीएम के सामने प्रस्तुत किया था। अन्नपूर्णा मॉडल के तहत उचित दर की दुकान और जन सुविधा केंद्र होगा। उसे अन्नपूर्णा स्टोर का नाम दिया गया गया है।
दुकानों का निर्माण ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत भवन, शहरी क्षेत्रों में सामुदायिक भवनों के पास होंगे। सभी ब्लॉकों में इन दुकानों का निर्माण होगा। इस व्यवस्था के तहत खाद्यान्न के वाहन उचित दर की दुकानाें तक आसानी से पहुंच सकेंगे। उचित दर की दुकानें अन्नपूर्णा स्टोर में शिफ्ट होंगी। राज्य सरकार ने इन दुकानों को ऐसी जगह बनाने का आदेश दिया है, जहां आम लोगों की पहुंच आसान हो।
गुरुवार को दिल्ली में वाणिज्य भवन में हुई बैठक में बरेली मॉडल को पेश किया गया है। इसकी केंद्रीय मंत्री से लेकर राज्यों के खाद्य मंत्री और प्रमुख सचिव ने सराहना की है। यह जिले के लिए भी गर्व की बात है। केंद्र सरकार अन्नपूर्णा मॉडल को पूरे देश में लागू करने के निर्देश पहले ही दे चुकी है। - सौम्या अग्रवाल, कमिश्नर
ये भी पढ़ें - बरेली: बदायूं रोड पर बिजली के खंभों पर लगाई गई पाॅलीथिन, सावन के चलते अधिकारियों की ने की तैयारी
