बहराइच: उप निरीक्षक से निरीक्षक बने दो एसआई को एसपी ने लगाए स्टार
बहराइच, अमृत विचार। जिले में उप निरीक्षक के पद पर तैनात दो एसआई प्रमोशन के बाद निरीक्षक बन गए। इस पर एसपी ने दोनों को स्टार लगाया। जिले में उप निरीक्षक गजराज यादव और राधेश्याम यादव तैनात हैं। दोनों का प्रमोशन हो गया है। दोनों निरीक्षक बन गए हैं। जिस पर बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने कार्यालय में दोनों उप निरीक्षक की वर्दी पर स्टार लगाया।
प्रमोशन होने पर बधाई दी। साथी पुलिस कर्मियों ने प्रमोशन मिलने पर खुशी जताई है। साथ ही एसपी ने बेहतर सुरक्षा ड्यूटी के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ड्यूटी ऐसा करें, जिससे जनता खुश रहे, भय में न रहे। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी और पीआरओ प्रभारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-ईडी ने कुर्क की पूर्व आईएएस राम विलास यादव की 20.36 करोड़ की संपत्ति, जानें वजह
