बरेली: देवरनियां इंस्पेक्टर पर 10 लाख रिश्वत मांगने का आरोप, एफआईआर दर्ज कराने के लिए कोर्ट में अर्जी
बरेली, विधि संवाददाता,अमृत विचार: प्रभारी निरीक्षक देवरनियां इन्द्रकुमार और एक एसआई पर 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराने के लिए स्पेशल जज एंटी करप्शन प्रथम कोर्ट में अर्जी दी गई है। देवरनियां ग्राम मंगनपुर निवासी सुनीता की अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मामले आख्या तलब कर सुनवाई को 14 जुलाई की तिथि नियत की है।
ये भी पढ़ें - बरेली: अब रोडवेज बस अड्डों पर भी मिलेंगे टिकट
अधिवक्ता लवलेश पाठक ने बताया कि सुनीता का अमर कुमार, दबंग रोहताश कुमार, हरीश कुमार आदि से जमीन का विवाद चल रहा है। राजस्व रिकॉर्ड में सुनीता व उसके पति का नाम दर्ज है। पुत्र सुनील कुमार ने बीते वर्ष उपजिलाधिकारी कोर्ट में मुकदमा भी दायर किया था जोकि विचाराधीन है। आरोप है कि 9 मई को प्रभारी निरीक्षक से दबंगों की शिकायत की तो उन्होंने कहा कि तेरी जमीन व मकान करोड़ों रुपये के है।
हमें 10 लाख रुपये दिलवा दें वरना तेरी जमीन व मकान पर कब्जा करवा दूंगा। इनकार करने पर पति व पुत्रों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में झूठा मुकदमा दर्ज कर लिया। 16 मई को इंस्पेक्टर व अज्ञात एसआई ने थाने बुलाया, गालियां देते हुए 10 लाख रुपये की मांग की।
ये भी पढ़ें - बरेली: महिला ने पति को दे दिया तलाक, तलाक ए ताफवीज अधिकार का किया इस्तेमाल
