भारी बारिश के कारण वंदे भारत और हिमाचल एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनें प्रभावित

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश तथा खराब मौसम के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से ऊना के बीच चलने वाली वंदे भारत तथा हिमाचल एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनें दो दिन से प्रभावित हैं। पुरानी दिल्ली से चलकर रात्रि को ऊना पहुंचने वाली हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन भी शनिवार रात्रि नहीं पहुंची।

ये भी पढ़ें - सचिन पायलट ने की मणिपुर को लेकर केंद्र की आलोचना, कहा- बिगड़ने दिया गया स्थिति को 

पंजाब के आनंदपुर साहिब तथा नंगल सहित अन्य जगह पर रेलवे ट्रैक पर जलभराव के कारण रेलवे विभाग ने सभी ट्रेनों को रद्द किया हैं। रेलवे विभाग ऊना के अधीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि बारिश के चलते लगातार दूसरे दिन भी रेल सुविधा प्रभावित हुई हैं।

उन्होंने बताया कि ऊना रेलवे स्टेशन प्रतिदिन आने तथा जाने वाली आठ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा हैं। सावरमती, दिल्ली, सहारनपुर तथा अंबाला से ऊना को आने वाली अधिकतर ट्रेने चंडीगढ़ से चलाई जा रही है। 

ये भी पढ़ें - चंबा: भारी बारिश से 125 सड़कें बंद, 301 ट्रांसफार्मर और 61 पेयजल योजनाएं प्रभावित

संबंधित समाचार