मुरादाबाद : डीएम कार्यालय पर दिव्यांग ने खुद पर पेट्रोल डालकर की आत्मदाह की कोशिश, मचा हड़कंप
आत्मदाह के प्रयास की जानकारी पर डीएम कार्यालय पर ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों के फूले हाथ पांव, उन्होंने के उसके कपड़े बदलवाकर सुनी फरियाद
मुरादाबाद, अमृत विचार। मैनाठेर थाने के रहने वाले दिव्यांग तजम्मुल ने सोमवार को अपने गांव के ग्राम प्रधान पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर और उसकी शिकायत पुलिस द्वारा न सुने जाने पर जिलाधिकारी कार्यालय में उनके चैंबर के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश करने पहुंच गया। वहां पहुंचकर वह सिस्टम पर अपना गुस्सा निकालने लगा। उसका शोर सुनकर और शरीर पर पेट्रोल डला देखकर डीएम की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। उन्होंने उसे पकड़ा और समझाने का प्रयास किया। इस बीच कलेक्ट्रेट के कर्मचारी भी जुट गए।
पीड़ित का आरोप था कि ग्राम प्रधान उससे चुनाव में वोट न देने को लेकर रंजिश रखता था और फर्नीचर का काम खोखा लगाकर करता था जिसे प्रधान ने उजाड़ दिया। इसकी शिकायत थाने पर भी नहीं सुनी गई। जिससे मजबूर होकर उसे यह कदम उठाना पड़ा।
एडीएम सिटी ज्योति सिंह ने उससे बातचीत कर पूरी मदद का आश्वासन दिया। उनका कहना है कि बिलारी एसडीएम से संबंधित मामला था। दिव्यांग को समझाकर वहां के एसडीएम के पास भेजा गया। उसकी समस्या का प्राथमिकता पर समाधान कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : आपके फोन में ठग, सतर्क रहकर सुरक्षित रखें बैंक खाते की पूंजी
