सीतापुर : याद किए गए वरिष्ठ समाज सेवी पत्रकार स्वर्गीय कैलाश चंद्र पुरी  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

तालगांव / सीतापुर, अमृत विचार। लहरपुर के पूर्व वरिष्ठ समाज सेवी पत्रकार स्वर्गीय कैलाश चंद्र पुरी की 10 वीं पुण्य तिथि मनाई गई। इस मौके पर क्षेत्र के समस्त संभ्रांत लोगों सहित पत्रकार गणों ने उनको विनम्र श्रद्धांजलि दी। कैलाश चंद्र पुरी ने पत्रकारिता के साथ-साथ समाज सेवा भी की है। जैसे कि गरीब कन्याओं की शादी करना,गरीब बच्चों को पढ़ाना लिखाना, असहायों की मदद करना, गरीबों के नेत्रों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन निशुल्क करवाना आदि कार्यों को याद किया गया। पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखना यह उनकी ईमानदारी और निष्ठा थी।

कार्यक्रम में वैदिक मंडल द्वारा गीता का पाठ किया गया। भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमे काफ़ी संख्या में लोगो महाप्रसादी प्रसाद ग्रहण किया। उन्हीं के नाम से कुष्ठ आश्रम खैराबाद में भी भंडारे का आयोजन किया गया। उनको श्रद्धांजलि देने वालो में वीरेंद्र पुरी,रमेश चंद्र द्विवेदी,महेंद्र अवस्थी, कन्हैय्या जी मेहरोत्रा सहित सभी पत्रकार बंधु व समस्त वकील और संभ्रांत लोग उपस्थित थे। अंत में कार्यक्रम आयोजक पत्रकार समीर पुरी एवं एडवोकेट मारूत पुरी ने सभी आभार व्यक्त किया।


ये भी पढ़ें - अयोध्या : विभागीय मंत्री से शिकायत के बाद लगा नया ट्रांसफार्मर, 15 मिनट में हुआ खराब

संबंधित समाचार