MP में न चीते सुरक्षित है, न महिलाएं और न ही आदिवासी: कमलनाथ

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने बुधवार को कहा कि भाजपा शासित मध्यप्रदेश में न तो चीते, न महिलाएं और न ही आदिवासी समुदाय के लोग सुरक्षित हैं। कुनो नेशनल पार्क (केएनपी) में हाल ही में स्थानांतरित चीते की मौत के बारे में पूछे जाने पर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हर क्षेत्र में अराजकता है। यहां न तो चीते सुरक्षित हैं, न महिलाएं और न ही आदिवासी समुदाय। केवल ठेकेदार और भ्रष्टाचारी सुरक्षित हैं।’’

ये भी पढ़ें - बंगाल पंचायत चुनाव: TMC ने कीं 34,694 ग्राम पंचायत सीटें अपने नाम, जीत की ओर अग्रसर 

कमलनाथ ने कहा, "चाहे चीतों का मुद्दा हो या आदिवासियों का, (सुरक्षा की) उचित व्यवस्था कहां है। यह देखकर बहुत दुख होता है कि मध्यप्रदेश को किस दिशा में घसीटा जा रहा है।" मंगलवार को एक और चीते तेजस की मौत के साथ मार्च के बाद से केएनपी में मरने वाले चीतों की संख्या बढ़कर सात हो गई है, जो सितंबर 2022 में शुरू किए गए चीता पुनरुद्धार कार्यक्रम के लिए एक झटका है।

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र: अमोल कोल्हे को मिली राकांपा प्रचार प्रमुख की जिम्मेदारी

संबंधित समाचार