रायबरेली : प्रदेश का पहला वातानुकूलित विद्यालय बना डिडौली
प्रधान पूनम सिंह की मेहनत लाने लगी रंग, प्राथमिक विद्यालय डिडौली में कान्वेंट जैसी सुविधाएं
रायबरेली, अमृत विचार। आदर्श ग्राम पंचायत डिडौली का प्राथमिक विद्यालय प्रदेश का पहला ऐसा विद्यालय बन गया है, जहां पर वातानुकूलित सुविधाएं हैं। इतना ही बच्चों को बैठने के लिए कान्वेंट स्कूलों की तरह ही डेस्क और बेंच तो कमरों में आकर्षक ढंग से लिखे स्लोगन हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। यहां पर हर वह सुविधा है, जो हाईफाई कान्वेंट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मिलती है।
रायबरेली-लखनऊ हाईवे पर शहर से सटे अमावां विकास खंड के आदर्श ग्राम पंचायत डिडौली। यहां की तस्वीर बदल रही है। अभी हाल में ही मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना के तहत प्रथम ग्राम पंचायत के रूप में सम्मानित किया जा चुका है। यह सबकुछ ग्राम प्रधान पूनम सिंह की इच्छाशक्ति से संभव हो पा रहा है। कभी उपेक्षित रहे प्राथमिक विद्यालय डिडौली वर्तमान में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। गांव के बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए बाहर न जाना पड़े इसके लिए उन्होंने विद्यालयों को संवारने की ठान ली। अलग-अलग मदों के साथ खुद के खर्च में कटौती करते हुए स्कूल में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करानी शुरू की। रंगरोगन के साथ ही दीवारों में आकर्षक चित्रकारी कराई। बच्चों को पीने के लिए बेहतर पानी तो पढ़ने के लिए प्रोजेक्टर की सुविधा उपलब्ध कराई। हाल ही में एयरकंडीशन रूम भी तैयार कराया। नतीजतन विद्यालय में छात्र संख्या का इजाफा होने लगा। पहले जहां लोग हर साल बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए 35 से 40 हजार रुपये खर्च कर कान्वेंट स्कूल में पढ़ने के लिए भेजते थे। वहीं अब प्राथमिक विद्यालय में एडमीशन कराने लगे हैं।
.jpg)
राज्यमंत्री का मिला भरपूर सहयोग
विद्यालय को संवारने में राज्यमंत्री का भी भरपूर सहयोग मिला। प्रधान पति राजकुमार सिंह ने बताया कि शिक्षा से ही समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। कुछ इसी इच्छाशक्ति से कार्य शुरू किा गया। वर्तमान में मोदी और योगी सरकार भी शिक्षा को बढ़ावा दे रही है। बच्चों को बेहतर सुविधा दिलाने में स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भरपूर सहयोग मिला। हर कदम पर पंचायतीराज के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी साथ दिया।
ये बोलीं प्रधान
मेरा उद्देश्य ग्राम पंचायत को पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करना है। पूरी ग्राम पंचायत में सीसी कैमरे लगवाकर ग्राम पंचायत को और सुरक्षित करना है। ग्राम पंचायत की वेबसाइट बन रही है, जिसमें ग्राम पंचायत से संबंधित सारी जानकारियां उपलब्ध रहेंगी। मनरेगा पार्क और अमृत सरोवर से ग्राम पंचायत का श्रंगार करना है।
-पूनम सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत डिडौली
ये भी पढ़ें -Video - हरदोई में बड़ा हादसा - कार और बाइक की भिड़ंत, वाहनों में लगी आग
