हमीरपुर : शराबी नाती ने वृद्ध बाबा को डंडों से पीटकर मार डाला, नशे में शव के साथ कई घंटे लेटा रहा युवक
मुस्करा/ हमीरपुर, अमृत विचार। शराबी नाती ने अपने बाबा को डंडों से पीटकर मार डाला। हत्या के बाद शराबी अपने मृतक बाबा के साथ 4 घंटे तक लेटा रहा। मोहल्ले वालों से घटना की जानकारी होने पर प्रधान ने पुलिस को सूचना दी।
थाना क्षेत्र के अलरा गौरा निवासी दुर्जन अहिरवार ने बताया कि वह पत्नी को लेकर इलाज कराने बाहर गया था। घर में उसका पुत्र रंजीत और पिता बित्ता (80) था। लौट कर घर वापस आया तो पता चला कि शराब पीने के आदी पुत्र रंजीत ने वृद्ध पिता के साथ मारपीट की। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं महेंद्र ने बताया कि उसका परिवारिक भतीजा रंजीत शराब पीने का आदी है। घर की वस्तुओं को ले जाकर बेचकर शराब पीता है। अभी कुछ दिन पहले पत्नी के साथ भी उसने मारपीट की थी। जिसके डर से पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई। इसके पास आने से इंकार कर रही है।
बताया कि इसकी शराब पीने के बाद की हरकतों से पूरे मोहल्ले के साथ-साथ स्वयं इसके मां-बाप भी पीड़ित हैं। जिसके डर से वह आए दिन घर से यहां वहां जाकर खाना मांग कर जीवन यापन कर रहे हैं। गुरुवार दोपहर लगभग 11 बजे के आसपास इसने अपने बाबा को घर के बाहर सड़क के किनारे बैठा देखा। नशे में उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट करने लगा। इसके बाद वृद्ध बाबा को घसीट कर घर के अंदर ले गया। दरवाजे बंद कर लिए। काफी देर बाद जब यह बाहर नहीं निकला और कुछ शोर सुनाई नहीं दिया तो मोहल्ले वालों ने अंदर जाकर देखा कि एक कमरे में बेड पर वृद्ध मृत हालत में पड़ा है।
जिसके सिर पर कई चोटों के निशान हैं और नाती रंजीत भी उसी के साथ शराब के नशे में लेटा है। इतना देखकर मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। ग्राम प्रधान बाबूराम ने तुरंत घटना की सूचना थाना मुस्करा में दी। थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। आरोपी रंजीत को मौके से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही शव को कब्जे में लेते हुए घटनास्थल की बैरीकेटिंग करा दी। बताया कि घटना की प्रत्येक बिंदुओं से जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं मोहल्ले वालों ने कहा नशे में पूरे मोहल्ले के साथ गाली गलौज कर लड़ाई करना उसके लिए आम बात है। कई बार इसकी शिकायत थाने में की गई है। पुलिस ने इस पर कार्रवाई भी की है।
ये भी पढ़ें -हरदोई : तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
