संतकबीरनगर : एक्शन मोड में दिखे चेयरमैन जगत जायसवाल, अनियमितता पर भड़के
निर्माण कार्य रुकवा कर ठेकेदार को जारी किया कारण बताओ नोटिस
संतकबीरनगर, अमृत विचार। खलीलाबाद शहर के मधुकुंज चौराहे से भेली मंडी तक निर्माणाधीन सीवर पाइप लाइन व सड़क निर्माण कार्य में शिथिलता की शिकायत पर नगर पालिका खलीलाबाद के चेयरमैन जगत जायसवाल शुक्रवार को एक्शन मोड में नजर आए। मौके पर ठेकेदार द्वारा नाला निर्माण को अब-तक ठीक नहीं होने और कार्य में बड़े पैमाने पर लापरवाही पाए जाने पर चेयरमैन ने तत्काल प्रभाव से कार्य को रोक कर संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।
बताते चलें कि खलीलाबाद शहर के मधुकुंज चौराहे से भेली मंडी के बीच करीब साढ़े चार सौ मीटर की दूरी तक 1.99 करोड़ रुपए की लागत से सीवर, पाइप लाइन व सड़क का निर्माण कार्य जारी है।इसकी अवधि 6 माह निर्धारित की गई है। इसकी जिम्मेदारी कार्यदाई संस्था नगरपालिका के ठेकेदार केसरी नंदन राय को 26 मई 2023 को सौंपी गई है। इसमें ग्राउंड सीवर पाइप लाइन डाले जाने के बाद सड़क का कच्चा कार्य पूरा कर हैंडओवर किया जाना है। चूंकि, शहर को बरदहिया बाजार, भेलीमंडी, शहर कोतवाली और पुरानी तहसील आने -जाने के लिए यह प्रमुख है। ऐसे में मुख्य मार्ग होने के कारण बड़े पैमाने पर स्थानीय व आसपास के लोगों द्वारा इस मार्ग से ही आवागमन करना होता है। इस बीच बारिश के चलते उक्त मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो चुका है। ऐसे में कीचड़ के बीच लोगों को आना-जाना पड़ रहा है।
वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा इस मार्ग के निर्माण में अनियमितता की शिकायत नगर पालिका चेयरमैन से की गई थी। इसी को संज्ञान में लेते हुए शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के चेयरमैन जगत जयसवाल मौके पर पहुंचे। निर्माण कार्य की हालत देख चेयरमैन भड़क उठे। उन्होंने ठेकेदार को खरी-खोटी सुनाते हुए तत्काल प्रभाव से निर्माण को रोकने का निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिया। इसके साथ ही उन्होंने ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक हफ्ते में जवाब तलब किया है।
नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल ने बताया कि जनता की समस्याओं व दुर्व्यवस्थाओं को हर हाल में दूर कराना हमारी प्राथमिकता है। इसमें किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं जाएगी। यदि कोई भी लापरवाही करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मधुकुंज चौक से भेली मंडी तक निर्माण कार्य में जो भी अव्यवस्था पाई गई है उसको तत्काल प्रभाव से दूर करने का निर्देश दिया गया है।
ये भी पढ़ें -हाईवे पर हादसा : बस और बोलेरो में टक्कर, बारिश के चलते हुई दुर्घटना
