छत्तीसगढ़: नागलोक में होता है जहरीले सांप का भी उपचार

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नागलोक के नाम से चर्चित पत्थलगांव क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में सर्पदंश के मरीजों के सघन उपचार के साथ घायल जहरीले सांपों का भी उपचार किया जा रहा है।

पशु चिकित्सा विभाग के प्रमुख चिकित्सक दिलीप खलखो ने आज यूनीवार्ता को बताया कि सांपों का रेस्क्यू ऑपरेशन करने वाली टीम के सदस्यों ने आज एक गंभीर रूप से घायल नाग को पशु चिकित्सालय कोतबा ले जाकर उसका उपचार कराया। इसके बाद उसे सकुशल जंगल में छोड़ दिया।

उन्होंने कहा कि कोई अगर सरकारी अस्पताल में बेहद जहरीला घायल सांप का भी उपचार होते देखे, तो भयवश निश्चित ही उसके रोंगटे खड़े हो जाऐंगे। दरअसल, पत्थलगांव क्षेत्र में सांपों का रेस्क्यू ऑपरेशन करने वाली टीम के प्रमुख मयंक शर्मा का कहना है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सांपों की उपस्थिति भी आवश्यक है।

इसी वजह वे वन कर्मियों के साथ सांपों का रेस्क्यू के बाद उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ देते हैं। बरसात के मौसम में पत्थलगांव, कोतबा और कांसाबेल क्षेत्र में किसानों के खेत खलिहान और घरों में आए दिन जहरीले सांप दिखाई दे जाते हैं। घरों में सांप दिखने के बाद लोग सांप पकड़ने वाले दल को सूचित करते हैं और ऐसे में कई बार सांप घायल भी हो जाते हैं। 

ये भी पढ़ें- जम्मू से 7,800 से अधिक तीर्थयात्रियों का 10वां जत्था अमरनाथ के लिए रवाना

 

संबंधित समाचार