Auraiya: लगातार हो रही चोरियों से लोग दहशतजदा, प्रधान सहित तीन घरों में चोरों का धावा, लाखों की नकदी, जेवरात किए पार
औरैया में प्रधान सहित तीन घरों में चोरी।
औरैया के अजीतमल में चोरों ने प्रधान सहित तीन घरों में धावा बोल दिया। चोरों ने लाखों रुपये की नकदी, जेवरात पार कर दिए।
औरेया, अमृत विचार। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरियों से लोग दहशत में है। शुक्रवार की रात चोरों ने क्षेत्र के गांव बारेपुर में गांव के प्रधान सहित तीन घरों से लाखों रूपये के जेवर सहित नगदी पार कर दी है। सुबह चोरी की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा, सीओ अजीतमल भरत पासवान व कोतवाली प्रभारी मुकेश बाबू मौके पर पहुँचे। घटना के बारे में पीड़ितों से जानकारी की।
