रामपुर: महिला नेत्री के साथ मिलकर सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी का बैंककर्मी से कर दिया सौदा, जानिए क्या थी वजह?

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

परेशान होने के बाद पीड़िता ने पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार, मिलक थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला

रामपुर/मिलक, अमृत विचार। थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी सौतेली पुत्री का सौदा बैंक कर्मी से कर दिया। परेशान नाबालिग ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई तो मामले का पर्दाफाश हुआ। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई। क्षेत्र में तरह-तरह की बातें हो रही है।
     
मिलक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किशोरी का कहना है, उसके सौतेला होने के कारण परिवार के अन्य सदस्य उसके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। घरवालों से तंग आकर नाबालिग कुछ साल पहले रोजी रोटी की तलाश में गांव के ही एक युवक के साथ हिमाचल चली गई थी। पिता ने गांव के ही एक युवक पर उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसला कर ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया था। 

पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया। पिता के साथ घर भेज दिया। करीब डेढ़ माह पूर्व नाबालिग के पिता ने एक महिला नेता की मदद से एक बैंक कर्मी के हाथों सौदा कर दिया। बैंककर्मी एवं उसके परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा नाबालिग को तरह-तरह की यातनाएं दी जाने लगीं तथा घर का सारा काम कराना शुरूकर दिया। 

विरोध करने पर उसे खरीदे जाने में ताने दिए जाने लगे। किसी तरह नाबालिग बैंक कर्मी के घर से निकल आई। पुलिस को अपनी व्यथा सुनाई। पुलिस ने पीड़िता के पिता और बैंक कर्मी को कोतवाली बुला लिया। पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूर्ण कराकर नाबालिग को बैंक कर्मी के चंगुल से छुड़ाकर उसके पिता के घर भेज दिया है।

पिता पुत्री का आपसी झगड़ा था। दोनों की काउंसलिंग की गई। पुत्री को उसके पिता की जिम्मेदारी के साथ घर भेज दिया गया है। - साधना खरे, प्रभारी, महिला थाना परामर्श केंद्र।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: नफरती भाषण में आजम खां को दो साल की सजा, ढाई हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया

संबंधित समाचार