बहराइच में करंट लगने से दो लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच/नानपारा, अमृत विचार। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार को करंट लगने से युवक समेत दो की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पंडितपुरवा चैसार गांव निवासी अमित कुमार पाठक पुत्र विनोद कुमार शनिवार को पंखे का प्लग लगा रहे थे। तभी वह करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। उधर कोतवाली नानपारा के ग्राम मझौवा बड़ा भुलौरा गांव निवासी चंद्र प्रकाश (40) पुत्र सुंदर लाल सुबह प्रसाधन के लिए गए। वहां पर बिजली के खंभे में करंट उतर रहा था। जिसे चंद्र प्रकाश ने अंजाने में छू लिया। ग्रामीण करंट की चपेट में आ गया। कुछ देर बाद लोगों ने देखा तो चंद्र प्रकाश मूर्छित की हालत में पड़े थे। मौके पर जाकर उन्हें उठाकर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दो मौतों से परिवार में कोहराम मच गया है।

ये भी पढ़ें -उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में अतीक के दो नाबालिग बेटे भी शामिल

संबंधित समाचार