बरेली: थाने से चंद कदम की दूरी पर हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

दोस्त की सूचना पर एसआई ने मौके पर पहुंचकर एक को पकड़ा, दो फरार

बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर थाना से 100 मीटर की दूरी पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर की सिर में गोलियां मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भेजा, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने एक हमलावर को हिरासत में लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है। अन्य दो फरार बदमाशों की पहचान हो गई है। पुलिस उन्हें तलाश कर रही है।

नरकुलागंज जाटवपुरा का रहने वाला अजय वाल्मीकि अपने दोस्त लकी के साथ बाइक से शनिवार रात 9:30 बजे प्रेमनगर थाना क्षेत्र के सामने मॉडल टाउन की ओर जा रहा था। थाना से करीब 100 मीटर की दूरी पर बारादरी थाना क्षेत्र की सीमा में पानी की टंकी के पास एक बाइक पर सवार तीन लोग आए और अजय की बाइक के पास अपनी बाइक ले गए। वहीं पर अजय के सिर के सिर पर तमंचा सटाकर गोली मार दी। उसे कई गोली मारी। एक गोली सिर और एक जबड़े में लगी है। इससे अजय और लकी वहीं पर गिर गए। लकी ने भागकर घटना की सूचना थाना प्रेमनगर को दी थी। सूचना पर एसआई कुशल पाल सिंह घटना स्थल की ओर भागे तब बदमाश बाइक छोड़कर भागने लगे। कुशल पाल सिंह ने बारादरी के मोहल्ला गंगापुर निवासी विनय राजपूत नाम के हमलावर को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार अजय का थाना प्रेमनगर में आपराधिक रिकार्ड दर्ज है।

सट्टा बना रार की वजह
परिजनों ने बताया कि गंगापुर निवासी तनु और अजय के बीच सट्टा को लेकर विवाद चल रहा है। इसी को लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद भी हो चुका है। तनु और उसका गैंग अजय की जान का दुश्मन बन गया था। अजय को अपनी जान का खतरा सता रहा था। परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके घर में सादा कपड़ों में दो लोग पहुंचे थे और स्वयं को प्रेमनगर थाने का पुलिसकर्मी बताया था। इससे अजय और भी डर गया था। शनिवार को अजय ने जान का खतरा बताते हुए परिवार समेत एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र भी दिया था। परिजनों ने बारादरी पुलिस पर भी सट्टा खिलाने वाले तनु का सहयोग करने का आरोप लगाया है।

घर से पानी पीकर निकल गया अजय
अजय की बहन ने बताया कि उसका भाई पांच छह दिन से बहुत परेशान रहता था। उसने कई लोगों से आग्रह किया था कि वे लोग तनु से उसका समझौता करा दें। कुछ लोगों ने मंगलवार को समझौता कराने की बात भी कही थी, लेकिन उससे पहले उनके भाई की हत्या कर दी गई थी। आखिरी बार जब अजय घर से निकला तो उसने पानी मांगकर पिया था।

मई में हुआ था विवाद
मई में गंगापुर निवासी जगमाेहन ने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जगमोहन का आरोप था कि वह दोस्त के साथ एक बार में बीयर पीने गया था। यहां अर्जुन वाल्मीकि, अजय वाल्मीकि और लकी आ गए। वह बीयर पीने के लिए दो हजार रुपये मांगने लगे। उन्होंने रुपये नहीं दिए। वह बार से निकलकर अपने घर जाने लगे। बार के बाहर ही आरोपियों ने घेरकर उनके गले में पड़ी सोने की चेन लूट ली और भाग गए। इस प्रकरण में भी अजय समझौते का प्रयास कर रहा था, लेकिन पांच दिन पहले से उससे लगने लगा था कि अब उसकी हत्या हो सकती है। इसलिए वह बार बार लोगों से समझौता कराने की बात कर रहा था।

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखी तो उसमें तीन युवक भागते हुए दिख रहे हैं। इनमें एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया है। घटना के बाद एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ प्रथम श्वेता यादव और प्रेमनगर व बारादरी पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं सीओ तृतीय आशीष प्रताप सिंह और कोतवाली इंस्पेक्टर फोर्स के साथ जिला अस्पताल पहुंचे।

अजय नाम के एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई है। वह प्रेमनगर का हिस्ट्रीशीटर था। एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा -राहुल भाटी एसपी सिटी।

ये भी पढ़ें- MJPRU: रुविवि परिसर में परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू, जानें डिटेल्स

संबंधित समाचार