बरेली: मिशन 2024... शिक्षकों और मोबाइल रखने वाले छात्र-छात्राओं को साधेगी भाजपा
बरेली, अमृत विचार। मिशन 2024 के लिए भाजपा ने ऐसा चक्रव्यूह रचना शुरू कर दिया है कि विपक्षी पार्टियां अभी से भाजपा के होमवर्क के आगे ठहरती नजर नहीं आ रही हैं। एक माह तक महासंपर्क अभियान से हर वर्ग को जोड़ने के लिए सैकड़ों कार्यक्रम बूथ, मंडल से लेकर विधानसभा वार आयोजित किए गए। अब भाजपा ने शैक्षणिक संस्थानों की ओर रुख किया है।
भाजपा नेता केंद्र और राज्य की कल्याणकारी योजनाओं के साथ कौशल विकास योजना के बारे में मोबाइल रखने वाले छात्र-छात्राओं को जागरूक करेंगे। इसके लिए डिग्री कॉलेजों में मंत्री, सांसद, विधायक और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यक्रमों को आयोजित करेंगे। इस दौरान शिक्षकों को भी साधेंगे। इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की ओर से तीन दिवसीय कार्यक्रम जारी किया गया है।
कार्यक्रम भाजपा के बरेली जनपद के संगठनात्मक जिलों में पहुंच गया है। जिला कमेटी के मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी ने बताया कि शैक्षणिक संस्थानों में 17 से लेकर 19 जुलाई तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें शिक्षकों के साथ छात्र-छात्राओं को भाजपा की विचारधारा के साथ केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
तीन दिन लटक गई जिलाध्यक्षों की सूची
शैक्षणिक संस्थानों में संपर्क अभियान चलाने का कार्यक्रम आने से तीन दिन तक भाजपा के संगठनात्मक जिलों के जिलाध्यक्षों के नामों की आने वाली सूची भी लटक गई। भाजपा के वरिष्ठ नेता कह रहे हैं कि इस बीच सूची नहीं आएगी। यह कार्यक्रम प्राथमिकता में कराने के निर्देश मिले हैं। ऐसे में 20 जुलाई के बाद ही संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों की सूची जारी होने की संभावना है।
ये भी पढे़ं- बरेली: गांधी उद्यान देखकर इशारों में बोले मुख्य सचिव- यहां प्लॉग रन की जरूरत
