हमीरपुर : सरकारी ठेके से नकली शराब की हो रही बिक्री का भांडा फोड़
कुरारा / हमीरपुर, अमृत विचार। आबकारी टीम ने थाना पुलिस के साथ क्षेत्र के बेरी गांव में चल रहे देशी शराब के ठेके पर रविवार को छापेमारी की। इस कार्रवाई में टीम ने ठेके के तहखाने से बड़ी मात्रा में नकदी शराब बरामद की है। आबकारी निरीक्षक ने ठेकेदार व दो सेल्समैनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसको लेकर नकली शराब का कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है।
बेरी गांव के सरकारी शराब के ठेके पर नकली शराब की बिक्री होने की सूचना पर जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार शाम आबकारी विभाग की टीम ने थाना पुलिस को साथ लेकर छापेमारी की। आबकारी निरीक्षक स्वप्निल सिंह ने बताया कि ठेके के तहखाने में बड़ी मात्रा में नकदी शराब व बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। बताया कि दो बोरी खाली शीशी, तीन सौ ढक्कन, खाली गत्ते, अवैध शराब मसाला, क्यूआरकोड बने रैपर व अन्य बैन अबैध पेटियों में शराब बरामद की है।
बताया कि अनुज्ञापी अनिल कुमार शुक्ला निवासी वार्ड 11 कस्बा कुरारा व सेल्समैनों बेरी गांव निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता तथा मौली गांव निवासी मनी भूषण के खिलाफ नकली शराब बनाकर बिक्री करने का मामला दर्ज कराया है। इस दौरान थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश यादव व आबकारी विभाग के सिपाही मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -संतकबीरनगर : बीमार सांसद को सोशल मीडिया पर मृत बताकर किया पोस्ट, कार्रवाई की हुई मांग
