बरेली: प्रेम विवाह करने पर पति के पड़ोसी बने दुश्मन, जान से मारने की कोशिश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। एक युवती को प्रेम विवाह करने पर उसके पति के पड़ोसी उसके दुश्मन बन गए। युवती पर उसके पति  को छोड़ने का दवाब बनाया जा रहा है। उसके पति व उसके साथ मारपीट भी की। पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। थाना नवाबगंज के मोहल्ला पहलवान भट्टा के पास रहने वाली युवती ने बताया कि व  अनुसूचित जाति में आती है। उसने वहीं रहने वाले युवक के साथ प्रेम विवाह किया था। 

आरोपी उसके पति से रंजिश मानते हैं। 26 मई 2023 को रात 11 बजे उसका पति घर आया, तभी आरोपियों ने उसके पति को गन्दी गन्दी गालियां देना शुरू कर दीं और उसके साथ जाति सूचक शब्द कहने लगे और जान से मारने की धमकी देकर चले गए।

13 जुलाई को फिर आए और उसके पति और उसे मारने पीटने लगे। लाठी-डंडों से पिटाई करने पर विरोध किया तो महिला का गला दबा दिया। महिला शिकायत करने थाने पहुंची, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आज एसएससी ऑफिस जाकर महिला ने शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़े- बरेली कॉलेज में मनाया गया 186वां स्थापना दिवस

संबंधित समाचार