हरदोई: खेत में खड़ी फसल देखने गया छात्र रामगंगा नदी में डूबा, मौत
हरपालपुर/हरदोई। थाना क्षेत्र के बड़ागांव में रामगंगा नदी के किनारे खड़ी मूंगफली की फसल देखने गए एक छात्र की नदी में डूबने से मौत हो गई है।खेतों में मौजूद ग्रामीणों ने नदी में कूदकर छात्र को बाहर निकाला। परिजन उसे सीएचसी ले गये।जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी कन्हैया दीक्षित 13 पुत्र पुष्पेंद्र दीक्षित गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठ का छात्र था। सोमवार को वह रामगंगा नदी के किनारे स्थित खेत में मूंगफली की फसल देखने गया था। पैर फिसलने से वह रामगंगा नदी में डूब गया। खेतों में मौजूद ग्रामीणों ने नदी में कूदकर उसे बाहर निकाला।
सूचना पाकर पहुंचे परिजन तुरंत उसे सीएचसी हरपालपुर ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक चार भाई एक बहन में तीसरे नंबर का था। उसकी मौत पर मां रंजना दीक्षित का रो रो कर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-दारा सिंह चौहान भाजपा में हुए शामिल, बोले- योगी जी के नेतृत्व में यूपी में हो रहा चौतरफा विकास
