बरेली: युवती का अपहरण, मां बोली- चार दिन में बेटी बरामद नहीं हुई तो करुंगी भूख हड़ताल
बरेली, अमृत विचार। एक युवती का अपहरण होने के बाद उसकी मां को डर सता रहा है कि आरोपियों ने कहीं हत्या न कर दी हो। इस डर से वह आज एसएसपी से मदद की गुहार लगाने गई और घटना से अवगत करा कर बरामदगी के लिए कहा है। इसके साथ ही उसने जिलाधिकारी को प्रार्थना देकर बताया कि उसकी बेटी बरामद नहीं हुई तो वह धरने पर बैठ कर भूख हड़ताल करेगी।
बता दें, थाना भमोरा के खेड़ा निवासी एक महिला ने बताया की 19 जून को उसकी बेटी का अपहरण कर लिया गया। थाना भमोरा में उसने बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिन लोगों ने उसकी बेटी का अपरहण किया है वह शातिर किस्म के युवक हैं।
वहीं थाना भमोरा पुलिस राजनीतिक दबाव में आकर उनकी बेटी को बरामद नहीं कर रही। आरोप है कि आरोपी से सांठगांठ किये हुए है। अगर उसकी बेटी को चार दिन के अंदर पुलिस ने बरामद नहीं किया तो वह भूख हड़ताल पर बैठ जाएगी। इसलिए वह आज जिलाधिकारी को भी अवगत कराने आई।
यह भी पढ़ें- बरेली: प्रेम विवाह करने पर पति के पड़ोसी बने दुश्मन, जान से मारने की कोशिश
