पीलीभीत: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, मजदूर की मौत
पीलीभीत, अमृत विचार। बहन-बहनोई का हालचाल लेने के बाद बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे किसान की सड़क हादसे में मौत हो गई। देर रात तक घर ना पहुंचने पर तलाश में निकले परिवार वालों को सड़क पर पड़े मिले। पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी की।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पूरनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम शिवपुरिया के निवासी राजकुमार (35) पुत्र गोकिल प्रसाद खेती कर परिवार का भरण पोषण करते थे। उनकी बहन मीना और बहनोई लंबे समय तक बाहर मजदूरी करने के घर लौटे थे। ऐसे में बहन-बहनोई का हालचाल लेने के लिए सोमवार को वह शाहजहांपुर के गांव हंसापुर गए थे। दिन भर बहन के घर रुकने के बाद देर शाम घर के लिए निकले। पूरनपुर-बंडा रोड पर बलरामपुर पुलिस चौकी से एक किलोमीटर दूर भट्टे के पास पहुंचते ही बताते हैं कि कार ने बाइक को टक्कर मार दी।
जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गए। इधर, देर रात तक ग्रामीण के वापस न आने पर परिवार वाले चिंतित हो गए। दर्जन भर बाइकों पर सवार होकर परिजन और परिचित उनकी तलाश को निकल पड़े। इस दौरान बेसुध हालत में राजकुमार सड़क किनारे पड़े मिले। बाइक क्षतिग्रस्त हालत में थी। आनन-फानन में उन्हें सीएचसी पूरनपुर ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई।
दूसरे दिन मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया। बता दें कि घटनास्थल के पास एक वाहन की नंबर प्लेट बरामद हुई है। वह नंबर एक कार का बताया जा रहा है। इसके बाद पुलिस और परिवार का मानना है कि इसी कार से ग्रामीण की बाइक में टक्कर मारी गई। फरार होते वक्त नंबर प्लेट गिर गई। पुलिस इसे लेकर भी पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: भाजपा नेता और उसके दोस्त के हत्यारे दो भाइयों को उम्रकैद, 2019 में हुई थी वारदात
