प्रयागराज : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हाल ही में कुछ न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। जिनमें सर्वप्रथम शैलेंद्र कुमार वर्मा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीतापुर को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश सीतापुर के पद का उत्तरदायित्व दिया गया है। अब यह उत्तर प्रदेश आवश्यक वस्तु (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1981 की धारा 12 ए के अंतर्गत आने वाले मामलों को देखेंगे।

इसके अलावा संतोष कुमार (द्वितीय) विशेष न्यायाधीश/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीतापुर को सचिव उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के पद पर, सुरजन सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बहराइच को ओएसडी,उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के पद पर, विकास नागर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश झांसी को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश गौतमबुद्ध नगर के पद पर स्थानांतरित किया गया है। यह पोक्सो अधिनियम के तहत दर्ज मामलों को देखेंगे।

श्रीमती ज्योत्सना सिंह (प्रथम) विशेष न्यायाधीश/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गौतमबुद्ध नगर को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुशीनगर (पडरौना) के पद पर स्थानांतरित किया गया है। उक्त जानकारी महानिबंधक राजीव भारती ने जारी की है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : सरयू में डूबने से बचाव की योजना पर खर्च होगा 6 करोड़ 16 लाख

संबंधित समाचार