बरेली: पहले जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लेंगे फिर समीक्षा बैठक करेंगे प्रभारी मंत्री

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। जिला प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह दो दिवसीय दौरे पर शहर आ रहे हैं। वह शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। चार बजे से सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था, सड़कों की स्थिति समेत अन्य विकास कार्यों के संबंध में फीडबैक लेंगे। इसके बाद 4:30 बजे से कानून व्यवस्था, विकास कार्यों, बाढ़ नियंत्रण की समीक्षा के साथ पौधरोपण, स्थानीय पर्यटन विकास की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। ये बैठक करीब दो घंटे चलेगी।

सर्किट हाउस में मंत्री जयवीर सिंह रात्रि विश्राम करेंगे। 22 जुलाई की सुबह 8:30 बजे आईवीआरआई जाएंगे। वहां पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसी दिन से वन महोत्सव की शुरूआत होगी। यहां बदायूं के रास्ते अलीगढ़ के लिए रवाना होंगे। मंत्री के निजी सचिव मनोज कुमार की ओर से कार्यक्रम जारी किया गया है। प्रभारी वीआईपी अधिकारी रेनू सिंह ने जिला प्रभारी मंत्री के दौरे का कार्यक्रम विभागों को जारी कर दिया है।

अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करेंगे प्रमुख सचिव
श्रम एवं सेवायोजन व भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार तीन दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को शहर आ रहे हैं। वह यहां अटल आवासीय विद्यालय का दोपहर करीब 2 बजे निरीक्षण करेंगे। इसके बाद रामपुर चले जाएंगे। 21 को रामपुर में रहेंगे और 22 को मुरादाबाद में कार्यक्रम है।

ये भी पढे़ं- बरेली: पुराने बस अड्डे पर रोडवेज बसों से वसूली कर रहे सुरक्षाकर्मी, दिल्ली और बदायूं गेट पर खड़े होकर वसूलते हैं पैसे

 

 

संबंधित समाचार