बरेली: चेन स्नेचिंग की घटना में पकड़े गए युवक ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। कुछ दिन पहले पुलिस ने चेन स्नेचिंग की घटना का खुलासा करते हुए दो युवकों को जेल भेजा था। इस मामले में पकड़े गए एक युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि पुलिस उसे वेरिफिकेशन की बात कहकर थाने ले गई। उसके बाद उसकी निर्ममता से पिटाई करते हुए जबरन रिवॉल्वर का डर दिखाकर चेन स्नेचिंग में जेल भेज दिया। आज जब वह जमानत पर रिहा होकर आया तो अपने साथ हुई घटना को लेकर एसएसपी से शिकायत करने गया।

थाना प्रेमनगर क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के रहने वाले राहुल उर्फ प्रियांशु शर्मा ने बताया कि वो इवेंट मैनेजमेंट का काम करता है। बीते दिनों वो जब अपने घर पर था, उसी दौरान उपनिरीक्षक के साथ दो कॉन्स्टेबल आये और प्रियांशु को वेरिफिकेशन की बात कहकर थाने ले आये। पीड़ित का आरोप है कि जब वो थाने पहुंचा तो उसके साथ पुलिस द्वारा थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करते हुए उसकी निर्मम पिटाई की गई।

पीड़ित ने बताया कि 14 जून की किसी घटना का आरोप उस पर लगाते हुए पुलिस ने जबरन रिवॉल्वर का डर दिखाकर बताया कि तू एक अन्य युवक का नाम ले, नहीं तो तुझे गोली मार देंगे। प्रियांशु ने कहा कि उसका इस घटना से कोई लेना देना नहीं है और वो निर्दोष है। बावजूद इसके उसपर लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 29 जून को उसे जेल भेज दिया। पीड़ित ने कोर्ट से अपनी जमानत कराई। पीड़ित ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुँचकर पूरे मामले की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: शादी का झांसा देकर युवती के साथ करता रहा दुष्कर्म, बच्चा होने के बाद दी जान से मारने की धमकी

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज