पीलीभीत: इंस्पेक्टर की बदजुबानी पर भड़की भाकियू, थाना गेट पर प्रदर्शन...जानिए पूरा मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने घुंघचिहाई थाना गेट पर धरना प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोप है कि भाकियू के एक पदाधिकारी से इंस्पेक्टर ने आपत्तिजनक शब्द कहे और मोबाइल छीन लिया। इस दौरान पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। इसकी सूचना मिलने पर सीओ पूरनपुर पुलिस बल के साथ घुंघचिहाई थाने पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बात की। सीओ को ज्ञापन देकर कार्यकर्ताओं ने इंस्पेक्टर और एक सिपाही को हटाने की मांग की है। भाकियू के प्रदर्शन को लेकर हड़कंप मचा रहा।
बताते हैं कि 19 जुलाई को ग्राम सिमरिया के दो पक्षों में भूमि को लेकर विवाद हो गया था। इसी मामले में जब पुलिस एक पक्ष की महिलाएं पकड़ लाई थी। इसके बाद भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष रामगोपाल वर्मा दोनों पक्षों में सुलह समझौते को लेकर थाने पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष से इंस्पेक्टर ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर अपमानित किया।
इतना ही नहीं उनका मोबाइल भी छीन लिया था। इसी को लेकर जिला अध्यक्ष मनजीत सिंह की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने घुंघचिहाई थाना गेट पर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। पुलिस से नोकझोंक भी होती रही। इंस्पेक्टर और सिपाही पर कार्रवाई करने की मांग की गई। सीओ पूरनपुर आलोक कुमार ने मामला शांत कराया।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: फंदे से लटका मिला युवक का शव, परिवार को हत्या का शक...जानिए पूरा मामला
