मुरादाबाद: नामचीन कंपनी का लोगो लगाकर फर्जी कपड़े बेच रहे दुकानदार, रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में नामचीन कंपनी के नाम से कपड़े बेच रहे दुकानदार को कंपनी के फील्ड ऑफिसर ने पुलिस की मदद से रंगे हाथ पकड़ लिया। दो दुकानों से 602 फर्जी पीस माल बरामद किया हुआ। शिकायत के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

पूर्वी मुंबई निवासी विनायक घनश्याम नेमिका कंस लटंसी प्राइवेट लिमिटेड ऑकेड क्लासिक गौरेगांव पूर्व में फील्ड ऑफसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें कंपनी ने फर्जी प्रोडक्ट की जांच के लिए अधिकृत किया है। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्हें महानगर में पिछले कुछ दिनों से कंपनी के फर्जी प्रोडक्ट बिक्री की सूचना मिल रही था। 

जिसमें उन्होंने पुलिस बल के साथ बुद्ध बाजार में आशा कलेक्शन जिसके मालिक राहिल गुलाटी की दुकान की जांच की। जिसमें दुकान से कंपनी लिवाईस के फर्जी 133 जिन्स, 73 लोअर, 72 टी शर्ट समेत कुल 278 पीस बरामद किए।

 इसके बाद उन्होंने पुलिस बल के साथ सी 2 ट्रेडर्स के मालिक चरनजीत सिंह सलुजा की दुकान की जांच की। जहां लिवाईस कंपनी की 213 जींस, 38 शर्ट, 60 टी शर्ट और 13 लोअर समेत 324 पीस माल बरामद किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर राहिल गुलाटी और चरनजीत सिंह सलुजा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: कार की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत, किशोरी घायल

संबंधित समाचार