मुरादाबाद : गली-गली में मसाज सेंटर, अनदेखा कर रही पुलिस...जानें पूरा मामला
एसएसपी से मिले थे मोहल्ले वाले, नहीं मिली मदद तो खुद संभाला था मोर्चा
रामगंगा विहार स्थित मसाज-स्पा ।
मुरादाबाद, अमृत विचार। दीवार पर आकर्षक तस्वीरें, शीशा और स्क्रीन पर मनमोहक अदाओं का प्रदर्शन, बाल और चेहरे की स्टाइलिस दिखाने का प्रयास। जी हां, यह अपील और पहचान है बॉडी मसाज-स्पा सेंटरों की। मगर दावा और सेवाओं का सच बहुत ही स्याह है। मझोला थाना क्षेत्र के विकास नगर के लोगों ने इसके पर्दे के पीछे का सच सामने ला दिया था। यहां आपत्तिजनक गतिविधि पकड़ी गयी। ऐसे ही अनगिनत केंद्र हैं महानगर में। लेकिन, पुलिस इनकी अनदेखी कर रही है। कुछ असरदार और जिम्मेदारों की कृपा से ऐसे संदिग्ध लोगों का मन बढ़ा हुआ है।
मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के विक्रमनगर मुहल्ले के उमेश शर्मा ने मसाज सेंटर के आपत्तिजनक क्रिया-कलाप प्रकरण में तीन लोगों को नामजद कराया है। पुलिस की मदद बगैर 12 जुलाई की रात विक्रमनगर के शलभ, नैपाल सिंह, गजराम सिंह ने क्रिस्टल बॉडी मसाज सेंटर का सच देखा था। यहां पर लक्की नामक युवक व एक युवती आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ में आए थे। पुलिस ने लक्की को जेल भेजा, जबकि नामजद सत्येंद्र सिंह फरार है।
तहरीर में उमेश कुमार शर्मा ने सेंटर संचालक मेहताब का भी नाम अंकित किया है लेकिन, पुलिस ने केस में इसे शामिल नहीं किया है। कहने का आशय ये है कि महानगर के लगभग सभी मुहल्लों-वार्डों में ही नहीं, गलियों में भी मसाज-स्पा सेंटर हैं। अधिकांश संचालक गैर जिलों या बाहरी राज्यों के हैं। संचालित सेंटरों में संदिग्ध गतिविधियों को लेकर आसपास के निवासी सामाजिक परिवेश और अपने बच्चों के भविष्य को लेकर परेशान हैं।
एसएसपी से मिले थे मोहल्ले वाले
गजराज सिंह, नैपाल सिंह चौहान, उमेश कुमार शर्मा, अशोक पाल सिंह, राजीव कुमार, अमित कुमार गुप्ता, राजेश शर्मा, देव प्रकाश गुप्ता, वेद प्रकाश सारस्वत मझोला थाना क्षेत्र के विक्रमनगर के रहने वाले हैं। इन्होंने थाना-चौकी से लेकर एसएसपी, डीआईजी और गाजियाबाद में एसपी सीबीआई तक को अपनी अर्जियां पहुंचाई। गुहार लगाई कि मुहल्ले में सत्येंद्र के तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर संचालित क्रिस्टल बॉडी मसाज सेंटर बंद कराया जाए। इनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं। उमेश शर्मा ने बताया कि वे लोग क्रिस्टल बॉडी मसाज सेंटर के खिलाफ कार्रवाई को लेकर 17 जून को एसएसपी से मिले थे। उन्होंने कार्रवाई का भरोसा भी दिया था। मगर कुछ नहीं हुआ।
सुनिए मंडी चौकी इंचार्ज की...
मंडी चौकी इंचार्ज देवेंद्र कुमार का कहना है कि विक्रमनगर में क्रिस्टल बॉडी मसाज सेंटर उनकी पुलिस चौकी से महज 300 मीटर दूर है। लेकिन, इस बारे में उन्होंने कभी ध्यान नहीं दिया। कहा, सेंटर मेहताब का है, वह गाजियाबाद या नोएडा का रहने वाला है। सेंटर में एक महिला बैठती है। सेंटर सत्येंद्र कुमार के तीन मंजिला मकान में किराए पर चलता है। उन्होंने बताया कि एसएसपी से मुहल्ले वालों ने शिकायत की तो सेंटर पर कोई दूसरे दरोगा जांच करने गए होंगे, वह नहीं गए थे। बताया कि मंडी चौकी पर तैनात हुए उन्हें अभी पांच-छह महीने हुए हैं। सत्येंद्र पकड़ में नहीं आया है।
विक्रमनगर वालों ने एसएसपी को दी थी सेंटरों की सूची
- गैलेक्सी स्पा पॉर्लर, गेट नंबर तीन के सामने साईं हॉस्पिटल के कांप्लेक्स थाना मझोला।
- क्रिस्टल स्पा पॉर्लर-धर्मकांटा दिल्ली रोड थाना मझोला।
- एरोमा स्पा एवं बुद्धा स्पा सेंटर, कुंदन पेट्रोल पंप के पीछे थाना मझोला।
- न्यू गैलेक्सी स्पा मसाज पॉर्लर-ब्रेड फैक्ट्री के पास खुशहालपुर रोड।
- रॉयल थेरेपी स्पा-वाणिज्य कर विभाग कार्यालय के पीछे रामगंगा विहार कॉलोनी।
- न्यू लैंड स्पा- स्वयंवर होटल के पीछे रामगंगा विहार कॉलोनी।
- जस्ट रिलैक्स स्पा- गजल बार के सामने रामगंगा विहार कॉलोनी।
- गोल्डेन स्पा- साईं मंदिर रोड, सिविल लाइन।
- ग्लैमर स्पा-कांठ रोड हरथला, सिविल लाइन पुलिस चौकी के पास।
पहले भी खनन के मामले में एसएसपी को सतर्क किए थे। अब मसाज सेंटरों का मामला आ गया है। वैसे इन मसाज सेंटरों के बारे में पुलिस जान जरूर रही होगी। जब इन मसाज सेंटरों को बाहरी लोग संचालित करा रहे हैं तो इसमें कई लोगों को सहयोग भी हो सकता है। फिर भी हम जांच कराएंगे।- आन्जनेय कुमार सिंह, मंडलायुक्त
मसाज सेंटर में संदिग्ध गतिविधियों से जुड़ी कोई शिकायत मेरे सामने नहीं आई है। हो सकता विक्रमनगर मुहल्ले के लोग ऑफिस में किसी और से मिलकर लौट गए हों। फिर भी हम इस मामले की जांच कराएंगे।- हेमराज मीना, एसएसपी
मसाज-स्पा सेंटर हमारे यहां पंजीकृत नहीं हैं। हो सकता है ये सेंटर राजस्व विभाग या स्वास्थ्य विभाग में पंजीकृत हों। हम तो बरात घर, बार, बीयर शॉप, होटल का लाइसेंस देते हैं।- आरती सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी-नगर निगम
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पुलिस की लापरवाही हुई उजागर, बगैर हथकड़ी मेडिकल को आया पॉक्सो एक्ट का आरोपी
