बरेली: मनरेगा मजदूरों के भुगतान में देरी पर मांगा स्पष्टीकरण

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार: मनरेगा श्रमिकों का काम कराने के बाद भी समय से भुगतान नहीं दिया जा रहा है। जिले के सभी ब्लाकों में यह लापरवाही सामने आने पर डीसी मनरेगा हबीब अंसारी ने तकनीकी सहायकों से लिखित में स्पष्टीकरण देने को कहा है। डीसी मनरेगा ने मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में चल रहे कामों के साथ ही श्रमिकों की मजदूरी के भुगतान की समीक्षा की।

इसमें पता चला कि श्रमिकों का समय से भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह में श्रमिकों का भुगतान नहीं किया गया तो संबंधित तकनीकी सहायक पर कार्रवाई की जाएगी। पिछले महीने भी आलमपुर जाफराबाद और नवाबगंज ब्लाक की स्थिति सबसे ज्यादा खराब मिली थी। इसमें किसी तरह का सुधार नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें - बरेली: छेड़छाड़ के विरोध पर युवती के फाड़े कपड़े, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार