बरेली: छेड़छाड़ के विरोध पर युवती के फाड़े कपड़े, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : किला क्षेत्र स्थित एक घर में घुसकर युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ की। विरोध पर युवती और उसके परिजनों के साथ सात लोगों ने मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने सातों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें - बरेली: डीएम से निन्हा के परिवार ने मांगी मदद, भोजीपुरा में सिर काटकर की गई थी हत्या

युवती ने बताया कि वह रविवार को कोचिंग से वापस आ रही थी। रास्ते में शनि उसके साथ छेड़खानी करने लगा। उसने घर पहुंचकर परिजनों को बताया। परिजनों ने शनि के घर वालों से शिकायत की।

आरोप है कि शिकायत के बाद शनि, विजय, अजय, शारदा, प्रीति, सुमन और माया उसके घर में घुस आए और डंडों से हमला कर दिया। विजय ने युवती के कपड़े भी फाड दिया। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।

ये भी पढ़ें - बरेली: कचहरी की हवालात में आरोपी पर ब्लेड से किया जानलेवा हमला, जानें मामला

संबंधित समाचार