रामपुर: पत्नी के लिए खाना लेने गया पति...विवाहिता मौका पाकर प्रेमी के साथ फरार
तहरीर मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस, दोनों को किया बरामद
रामपुर/स्वार, अमृत विचार। पति के साथ गुलरभोज डाम घूमने गई पत्नी मौका पाकर प्रेमी संग फरार हो गई। पति के काफी तलाश करने के बाद जब पत्नी नहीं मिली तो पति ने गुलरभोज थाने पहुंचकर पत्नी के गायब होने की तहरीर पुलिस को दी। गुलरभोज पुलिस मिलक खानम पुलिस के सहयोग से विवाहिता एवं उसके प्रेमी को बरामद कर लाई। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।
मिलक खानम थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता महिला की ससुराल तहसील क्षेत्र के मसवासी के एक गांव में है। सोमवार को विवाहिता अपने पति के साथ उत्तराखंड गदरपुर के गुलरभोज डाम पर घूमने गई थी। काफी देर घूमने के बाद पत्नी ने पति से खाना लाने को कहा तब पति खाना लेने के लिए का चला गया। पति जब खाना वापस लेकर लौटा तो उसने अपनी पत्नी को गायब देखा।
जिससे उसके होश उड़ गए। पति ने डाम पर आसपास काफी देर तक पत्नी को तलाश किया, लेकिन पत्नी का कोई पता नहीं लग सका। इस पर पति गुलरभोज चौकी पहुंचा। पत्नी के गायब होने की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने युवक से पत्नी के मायके एवं ससुराल के बारे में जानकारी की।
गुलरभोज पुलिस ने मामले से मिलक खानम पुलिस को अवगत कराया। मिलकखानम पुलिस ने महिला को बाइक सवार एक युवक के साथ बरामद कर लिया। पूछताछ करने पर युवक विवाहिता का प्रेमी निकला। मिलकथानम थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि विवाहिता की फरार होने की शिकायत मिली थी। बरामद करके गूलरभोज पुलिस को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें:- मैं आजम खान के पास गई थी...मुझे लात मारकर निकाला था, जानिए क्या है वायरल वीडियो का सच
