पार्टनर की इन हरकतों को कभी न करें इग्नोर, आपसे रिश्ता खत्म करने के हो सकते हैं संकेत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

रिलेशनशिप में एक दूसरे की बात को समझना बहुत जरूरी होता है। जब आप अपने पार्टनर की बात को समझते हैं तो प्यार बढ़ता है। वहीं आजकल कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए या कई अन्य सोशल मीटिंग में एक दूसरे के संपर्क में आते हैं और फिर एक दूसरे के प्रति आकर्षण बढ़ने से प्यार या में किसी रिश्ते में बहुत जल्दी बंध जाते हैं। इस सिचुएशन में आप अपने पार्टनर को ज्यादा अच्छे से जान नहीं पाते हैं। 

ऐसे में अगर आप नए नए रिलेशनशिप में आए हैं तो आपको अपने पार्टनर के बारे में जान लेना चाहिए। हो सकता है कि समय के साथ आपके पार्टनर का बर्ताव बदलने लगे। आपको उनके बर्ताव को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, बल्कि उनकी हरकतों से ये जानने की कोशिश करना चाहिए कि इस बदलाव या रवैये की वजह क्या है? आपका पार्टनर आपसे क्या चाहता या चाहती है? ऐसे में अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि आपका पार्टनर इस रिलेशनशिप के प्रति कितना ईमानदार है या उसके बदलते बर्ताव कि क्या वजह है तो आज हम आपको कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

पार्टनर के बात करने के तरीके पर दें ध्यान 
आपका पार्टनर किस तरह से आपके बात करता है, इस पर ध्यान जरूर दें। अक्सर ये होता है कि रिलेशनशिप की शुरुआत में आपके साथ उनका बर्ताव या बात करने का तरीका काफी प्यार भरा या स्वीट होता है लेकिन अगर वो आपसे रूडली बात करने लगें या कम बात करें तो ये गंभीर हो सकता है। हो सकता है कि आपके पार्टनर के मन में आपके लिए सम्मान कम होने लगा हो। वो आपसे किसी बात को लेकर असंतुष्ट हो या रिश्ते से ऊबने लगा हो। इसके अलावा आप अपने पार्टनर के झूठ या धोखे को भी उनके बात करने के तरीके से पकड़ सकते हैं। उनकी बातों में किसी तरह की हिचकिचाहट को महसूस करें तो समझ लीजिए कि आपसे कुछ छिपा रहे हैं।

जरूरत से ज्यादा स्वीट होना
बता दें रिलेशनशिप में प्यार होना, एक दूसरे की फिक्र करना आम बात है। लेकिन अगर आपका पार्टनर अचानक से अधिक स्वीट होने लगे। अपने बारे में या इस रिलेशनशिप के बारे में बढ़ा-चढ़ाकर बातें करें तो उसके इरादे आपके कुछ छिपाने या फिर आपके साथ टाइम पास करने हो सकते हैं। जरूरी नहीं कि आप उनके प्यार पर शक करें पर इस तरह अचानक उसका अधिक प्यार दिखाना ब्रेकअप करने के संकेत हो सकते हैं। ऐसे में आप उनके मूड को परखें और फिर उनसे पुरानी बातों का जिक्र करें। हो सकता है कि वह बातों बातों में आपसे कुछ ऐसा कह जाएं जो उनके दिल की हकीकत सामने ला दे। 

पार्टनर के बहाने
पार्टनर के बर्ताव पर ध्यान दें। अगर वह बात बात पर बहाने बनाते हैं तो भी दाल में कुछ काला हो सकता है। देर से आने पर, जरूरी बातें भूल जाने पर उनकी प्रतिक्रिया कैसी होती है, इस बात से आप जान सकते हैं कि इस रिश्ते के लिए वह कितना गंभीर है।

पार्टनर आपसे छुपाने लगे बातें
जब आप किसी रिलेशनशिप में आते हैं तो अक्सर एक दूसरे से अपनी अधिकतर बातें शेयर करते हैं। हालांकि रिलेशनशिप में प्राइवेसी भी होनी चाहिए, लेकिन अगर आपका पार्टनर आपसे अधिकतर बातें छुपाता है या आपके कुछ पूछने पर ज्यादातर मौके पर बात बदलने की कोशिश करता है तो हो सकता है कि वह आपको अपने सुख दुख का साथी बनाने के बारे में सीरियस न हो। 

ये भी पढे़ं- शादीशुदा होकर भी ऐसे ले सकते हैं सिंगल लाइफ का मजा, अब आ गया वीकेंड मैरिज का ट्रेंड

 

 

संबंधित समाचार