एम देवराज समेत चार IAS अफसरों के हुए तबादले, आशीष गोयल को मिली UPPCL की जिम्मेदारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने UPPCL के चेयरमैन एम देवराज समेत चार आईएएस अफसरों को आज गुरुवार को तबादला कर दिया। एम देवराज के स्थान पर आशीष गोयल अब  UPPCL के चेयरमैन बनाए गए हैं। आशीष गोयल अभी हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं।

वहीं एम देवराज को अब प्राविधिक शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बना दिया गया है। बता दें कि लंबे समय से यूपीपीसीएल के कर्मचारी एम देवराज ट्रांसफर की मांग कर रहे थे। वहीं, IAS अफसर नरेंद्र भूषण को वेटिंग में रखा गया है। वहीं  IAS कल्पना अवस्थी का भी ट्रांसफर किया गया है। उन्हें अब उपाम का निर्देशक बनाया गया है। IAS अनिल सागर को अब IT इलेक्ट्रॉनिक्स का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: फसल बीमा योजना के प्रति किसानों को जागरूक करने को निकला प्रचार वाहन

संबंधित समाचार