बहराइच: 20 लाख रुपए की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रूपईडीहा, बहराइच, अमृत विचार। पुलिस और एसएसबी जवानों ने गश्त के दौरान एक चरस तस्कर को पकड़ा है। उसके पास से 580 ग्राम चरस बरामद हुआ है। बरामद चरस को पुलिस ने सीज कर तस्कर को जेल भेज दिया है। एसएसबी के मुताबिक बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपए है।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देश पर रुपईडीहा के प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने पुलिस टीम गठित की। जबकि एसएसबी के कमांडेंट की ओर से गठित टीम और पुलिस बल ने क्षेत्र में गश्त किया। संदिध व्यक्ति वस्तु व रोकथाम तस्करी के दौरान रूपईडीहा के आईसीपी रोड से कमलेश वर्मा पुत्र राजित राम निवासी रामनगर बसन्तपुर उदल को चरस के साथ पकड़ा। 

जांच के दौरान कमलेश के पास से 580 ग्राम चरस बरामद हुई। इस पर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। एसएसबी के मुताबिक बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रूपये है। जांच टीम के दौरान उप निरीक्षक रामगोबिन्द वर्मा, देवेन्द्र कुमार, संजय कुमार गौड, जितेन्द्र कुमार, एसएसबी के निरीक्षक भास्कर कुमार, चन्द्र प्रताप सिंह, मनटू सिंह, संजय कुमार पाण्डेय आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-Mission 2024: सपा को लग सकता है बड़ा झटका, विधायक पूजा पाल थाम सकती हैं भाजपा का दामन

संबंधित समाचार