अयोध्या: सदर तहसील पहुंच मुर्दे ने कर दिया बैनामा! उपनिबंधक समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या क्षेत्र में मृत व्यक्ति की ओर से कीमती जमीन का बैनामा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। एसएसपी से शिकायत के बाद अयोध्या कोतवाली पुलिस ने सदर तहसील के उपनिबंधक समेत चार के खिलाफ धोखाधड़ी और कूट रचना की रिपोर्ट दर्ज की है। अभी पुलिस मामले में नामजद केवल एक गवाह को ही गिरफ्तार कर पाई है। 
     
बताया गया कि अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के माझा तिहुरा उपरहार निवासी वृद्ध रामनरेश की मौत 14 जून 22 को हो गई थी, जबकि 11 जनवरी 23 को मृतक ने सदर तहसील पहुंचकर लाखों की जमीन का बैनामा कोतवाली क्षेत्र के ही रामपुर हलवारा निवासी अजय के नाम पर कर दिया। वहीं प्रकरण में जमीन मालिक की मौत के चलते वरासतन 26 अगस्त 22 को ही खतौनी में उनके दोनों बेटों आसाराम और केशव राम का नाम दर्ज हो गया था। 

मामले की जानकारी पर परिवार ने छानबीन कराई तो पता चला कि यह सब फर्जीवाड़ा उपनिबंधक सदर संजय कुमार यादव की मिलीभगत से हुआ और बैनामे पर बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के पातूपुर बल्लीपुर निवासी राम अनुज वर्मा तथा पड़ोसी जनपद अंबेडकर नगर के पीठापुर आशागीतपुर करमपुर निवासी सुरेंद्र सिंह के हस्ताक्षर हैं। जमीन का बैनामा मृतक रामनरेश की जगह दूसरे को खड़ाकर तथा फर्जी कागजात तैयार करवा कराया गया है।  

पीड़ित आसाराम का कहना है कि मामला सामने आने के बाद उन्होंने थाना पुलिस का चक्कर लगाना शुरू किया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी तो एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सदर तहसील के उपनिबंधक समेत 4 लोगों के खिलाफ गबन और धोखाधड़ी की धारा में केस पंजीकृत किया। लाखों के इस फजीर्वाड़ा में पुलिस ने एक आरोपी नामजद गवाह राम अनुज वर्मा को गिरफ्तार किया है और गबन की धारा बढ़ाई है।

 

संबंधित समाचार